राष्ट्रनायक न्यूज।
मधवापुर (मधुबनी)। खगड़िया जिले में बुखार लगने से ग्राम रक्षा दल के एक सदस्य की मौत हो गई है। मृतक रमेश पासवान खगड़िया जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के खैरी गाँव के निवासी थे। बताया जाता है कि रमेश पासवान पुलिस प्रशासन के साथ इस महामारी में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान इन्हें बुखार लगा और फिर मृत्यु हो गयी। इनके निधन पर ग्राम रक्षा दल के द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शोक सभा आयोजित की गई। बासोपट्टी ईश्वर सच्चिदानंद 10+2 विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस शोक सभा में सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। संगठन के मधुबनी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास सहित ने ड्यूटी पर रहने के दौरान मृत ग्राम रक्षा दल के सदस्य के लिए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन में पूरे बिहार राज्य में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जवान जान जोखिम में डाल कर सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान में सहयोग दे रहे हैं। मौके पर संगठन के प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह, जिला उपनिरीक्षक राकेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप