राष्ट्रनायक न्यूज।
मधवापुर (मधुबनी)। इंडो-नेपाल सीमावर्ती प्रखंड मधवापुर में शनिवार को रैपिड एंटीजन कीट से हुई 122 लोगों की जांच में 10 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सभी 10 पॉजिटिव मधवापुर प्रखंड के साहरघाट के वार्ड नँबर 6 से मिले हैं। जबकि इस दौरान आज एक भी सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए नहीं लिया गया। एक ही मोहल्ले से एकसाथ 10 पॉजिटिव निकलने के बाद इस वार्ड में कोरोना प्रसार होने का खतरा नजर आ रहा है। जिसके बाद लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है। जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो ने बताया कि पॉजिटिव निकले लोगों को उचित दवा व एहतियात के परामर्श के साथ होम आइसोलेषण में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से थोड़े भी लक्षण दिखाई देने या शंका होने पर त्वरित रूप से अपनी कोरोना जांच करवाने की अपील की। ताकि इसके प्रसार पर रोक लगाया जा सके।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल