राष्ट्रनायक न्यूज।
मधवापुर (मधुबनी)। इंडो-नेपाल सीमावर्ती प्रखंड मधवापुर में शनिवार को रैपिड एंटीजन कीट से हुई 122 लोगों की जांच में 10 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सभी 10 पॉजिटिव मधवापुर प्रखंड के साहरघाट के वार्ड नँबर 6 से मिले हैं। जबकि इस दौरान आज एक भी सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए नहीं लिया गया। एक ही मोहल्ले से एकसाथ 10 पॉजिटिव निकलने के बाद इस वार्ड में कोरोना प्रसार होने का खतरा नजर आ रहा है। जिसके बाद लोगों को एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है। जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो ने बताया कि पॉजिटिव निकले लोगों को उचित दवा व एहतियात के परामर्श के साथ होम आइसोलेषण में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से थोड़े भी लक्षण दिखाई देने या शंका होने पर त्वरित रूप से अपनी कोरोना जांच करवाने की अपील की। ताकि इसके प्रसार पर रोक लगाया जा सके।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग