राष्ट्रनायक न्यूज।
रजौली (नवादा)। रजौली वैश्विक महामारी के सुनामी लहर के चपेट से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइंस के नए नियमों को पालन कराने के लिए लॉगडॉन का दूसरा फेज 16 मई रविवार से 25 मई तक लॉक डाउन को पालन कराने के लिए रविवार को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद रजौली पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के निर्देश पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार एवं थाना अध्यक्ष दरवारी चौधरी ने दल-बल के साथ सड़क पर उतरकर कोरोना गाइडलाइन के नए नियमों को पालन करवाया ।वहीं सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइंस के नए नियमों में जरूरी सामग्रियों के दुकानों को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक खोला जाना है। वही प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना के नए प्रोटोकॉल के तहत जरूरी सामग्रियों के दुकानों को निर्धारित समय 10:00 बजे बंद करवाया एवं सभी ग्राहकों एवं दुकानदारों से अपील किया गया कि बेवजह घर से ना निकले ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने सख्त निर्देश कि कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि दुकानदारों के द्वारा निर्धारित समय से अधिक या आदेशानुसार जरूरी सामग्रियों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकान खोले जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर दिया जाएगा।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम