राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी वैभव कुमारी राठौड़ के 22 वर्षिय पुत्र सौरभ कुमार राठौड़ रिविलगंज सीएचसी में रैपिड एंटीजेन किट से जांच के दौरान कोरोना पोजेटिव पाए गए थे। उन्होंने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार होम आइसोलेट कर लिया था।चिकित्सकों के सलाह पर एंटीबायोटिक, पारासिटामॉल लिवोसिट्रीजिन, विटामिन सी, गर्म पानी लेने साथ घर पर ब्याम करते रहे।जब 10 दिनों बाद रिविलगंज सीएचसी में जांच कराने गए तो उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया।सौरभ कुमार राठौड़ ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह, मां वैवभ कुमारी राठौर समेत सगे संबंधियों के हौशले के बदौलत तथा अपनी सकारात्मक सोच रखने के वजह से लगभग 10 दिनों में कोरोना के जंग से विजयी पाई। उन्होंने कहा कि कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने के कई दिनों तक परिवार और दोस्तों से अलग रहा। सौरभ को बुखार खासी सर्दी सिर भारी था जिस दौरान कोविड़ पेजेटिव पाया गया था। वहीं सौरभ के मां वैभव कुमारी राठौर ने कहा कि बेटे की पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद बहुत परेशान हो गई थी,सबंधियों और स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिया कि आपके बेटा जल्द ठीक हो जाएगा10 दिनों बाद बेटा सौरभ के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ख़ुशी की आशु छलक गई। सौरभ ने कोरोना से जंग जितने के बाद वैक्सीन का पहला डोज ले लिया और लोगों से अपील किया कि विक्सिनेसन जरूर कराए ताकि कोरोना के जंग को जीती जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा