तेज़ हवा के साथ वर्षा किसानों का सब कुछ कर दिया नष्ट
दरियापुर(सारण) – प्रखंड क्षेत्र में ब मुश्किल 40 प्रतिशत ही रबी फसल कटा एवं उसका दौनी हुआ है अभी 60 प्रतिशत बाकी है जो भी किसान दौनी कर ली है उससे अभी कुछ ही किसान भूसा को एकत्रित कर पाए हैं, जिससे किसानों की औऱ चिंता बढ़ गई है किसान को जितना गेहूँ का ज़रूरत होता है उतना ही भूसा का कारण पशू का चारा के लिए प्रथम ज़रूरी भूसा का ही पड़ता है, । पहला मुसीबत जनवरी फरवरी में विन मौसम बरसात के साथ तेज हवा से गेहूँ के 50 प्रतिसत गिर जाना, दूसरा कोरोना वायरस के कारण कटनी के लिए मज़दूर का कम मिलना , उसके बाद बचा खुचा लगातार तेज रफ्तार से हवा , वर्षा के साथ वोला का गिरना किसानों का चिंता घटने के बजाए बढ़ते जा रहा है, । बाद बाकी सरकार के द्वारा फ़सल छति पूर्ति में सारण जिला को वंचित रखना ।
क्या कहते हैं किसान- हमलोगों को मरने के सिवा कोई दूसरा उपाए नही है उसका मूल कारण दुकान से उधार खाद बीज लेकर बोना साथ ही कर्ज़ लेकर बाद बाकी जुताई पटवन में ख़र्च करना और वापसी शून्य रहना आदि कारण है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा