मशरक में अलग-अलग दो मामलों में दो महिला समेत तीन घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में अलग-अलग मामलों में दो महिला व एक लड़का घायल हो गए। पहला मामले में मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त निवासी नन्द किशोर मांझी की पत्नी ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है कि शनिवार के देर शाम जब शौच के लिए जा रही थी तो मंगलदेव मांझी के पुत्र विकास कुमार मांझी ने जबरन मेरा हाथ पकड़ कर खिंचने लगा और विरोध करने पर मारने पिटने लगा। जब शोर गुल किया तो हमारे परिजन आए मुझे उसके चंगुल से छूड़ा कर पीएचसी मशरक में इलाज कराया। पीड़िता ने उक्त बातों को मशरक थाना में आवेदन दे कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही बहरौली कुंवर टोला में बैगन का पौंधा काटने के विवाद में हुए मारपीट में मां बेटा घायल हो गए घायल मां बेटा की पहचान नवरंगी भगत की पैंतीस वर्षीय पत्नी सोनाली देवी और पन्द्रह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। मशरक थाना पुलिस को दिये आवेदन में राजू साह समेत तीन को आरोपित किया है पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा