कोरोना आइसोलेशन सेंटर में पीएचसी टीम ने चलाया स्वास्थ्य जांच अभियान
मशरक(सारण)। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अगुवाई में रविवार को मशरक उच्च विद्यालय में अवस्थित कोरोना आइसोलेशन सेंटर में सभी 31 प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण अभियान चलाया। जांच टीम में थर्मल स्क्रीनिग मशीन से पहले सभी के शरीर का टम्पेरेचर जांच कर फिर सभी को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया। पीएचसी प्रभारी ने सभी प्रवासी लोगों को समझाया कि आपकों आपके और आपके परिवार समेत गांव वालों की सुरक्षा के लिए यहां 21 दिन तक यहां रहना है, जहां डाक्टरों की एक टीम आपके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगी। इसके लिए आपकों भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है कोरोना वायरस एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलने वाली बीमारी है। जिसको रोकने के लिए आपकों किसी भी व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना है यदि आपकों सर्दी खासी और बुखार की थोड़ी सी भी शिकायत दर्ज होने पर यहां उपलब्ध नोडल अधिकारी को जानकारी जरुर दे। और यदि आपके परिवार या गांव के कोई भी व्यक्ति आपसे मिलने आते हैं तों कम से कम 21 दिनों तक सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कोरोना आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य की जांच किये। मौके पर संजय कुमार, रूपेश तिवारी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा