क्वारेटाइन सेंटर बना दिया गया पर सुविधा नदारद, प्रवासी घर पर रहने को है मजबूर, ग्रामीणों में आक्रोश
अमनौर(सारण)। प्रखंड के हरि जी उच्च विद्यालय अपहर को प्रवासी मजदूर छात्रों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है,जहाँ देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मी के साथ विकाश मित्र, आशा कार्यकर्ताओ को प्रतिनियुक्त किया गया है। लेकिन सेंटर पर प्रवासियों के लिए किसी प्रकार का विशेष सुविध नही बहाल किया गया। बाहर से आ रहे ग्रामीण भाग कर घर पर रहने को मजबूर है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। क्वारेटाइन सेंटर पर कुछ भी सुविधा होने की शिकायत ग्रामीणों ने लिखित रूप से जिलाधिकारी से की है। इनका आरोप है कि बाहर से आ रहे ग्रामीणों के लिए खाने पीने, सोने रहने की कोई व्यवस्था नही होने से प्रवासी भागकर घर पर रहने को मजबूर है। इससे कोरोना महामारी से हम जीत नही पाएंगे, सभी सेंटर पर प्रवासियों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सुविधा को बहाल करने की मांग किया है।
मांग करने वालो में पूर्व सरपंच मुकुल गुप्ता,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह,आनन्द किशोर वर्मा,मनोज राय शामिल है। इधर ग्रामीणों की चिरोध का भनक मिलते ही प्रशासन हुए सक्रिय हो गया है। रविवार को बीडीओ विभु विवेक, सीओ सुशील कुमार, थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम स्थानीय मुखिया पति विजय मांझी ने क्वारेंटाइन सेंटर पहुँचकर कई सुविधाओ को बहाल कराया। जितने भी प्रवासी ठहरे हुए थे, सबको बाल्टी, मंग, थाली ग्लास, साबुन, सेन्ट्राइज आदि सामग्री प्रदान किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा