कोरोना संकट: कोराेना पॉजिटिव कि सूचना पर ग्रामीणों में दहशत
बनियापुर(सारण)। प्रखंड के धवरी पंचायत के नजीबा गांव में महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से गांव में भय का माहौल कायम हो गया था। इस बीच परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। मुखिया प्रतिनिधि सह स्थानीय पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि पीड़ित महिला के पति समेत परिवार के सभी सदस्यों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जिसको लेकर प्रभावित गांव के लोग अपने को काफी हद तक सुरक्षित महसूस कर रहे है। इस बीच मुखिया प्रतिनिधि द्वारा रविवार से पूरे पंचायत को सैनिटाइज करने की भी बात बताई गई। वही स्थानीय लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। मालूम हो कि गत 30 अप्रैल को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के नजीबा में महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गांव को तीन किलोमीटर की परिधि में पूर्णतया सील कर दिया गया।वही सात किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया। जिसके बाद से उक्त एरिया में प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि फिलवक्त महिला एनएमसीएच पटना में भर्ती है।जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को छपरा स्थित क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा