राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजार के विभिन्न दुकानों पर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानदार देखे गए। दुकान पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है। बिना मास्क लगाए ग्राहक व दुकानदार खरीद बिक्री में मशगूल रहते हैं। गाइड लाइन व प्रशासन का उन्हें कोई चिंता नहीं रहता है। क्षेत्र के प्रमुख बाजार बथुआ बाजार, कोयलादेवा बाजार, मिश्रबतरहां बाजार, बंसी बतरहां बाजार, श्रीपुर बाजार, साहेबगंज डेरवाँ बाजार, जनता बाजार, जींन बाजार, सवनहीँ बाजार, पकड़ी श्याम बाजार व लाइन बाजार की विभिन्न दुकानों पर लोगों की भीड़ 9 बजे से ही लगने लगती है। जो प्रशासन को चकमा देकर दिनभर अपनी दुकानें संचालित करते रहते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन विभिन्न बाजारों में सड़क मार्ग से दौरा करते रहता है। फिर भी दुकानदार इनकी परवाह किए बिना अपनी दुकानों का संचालन किया करते हैं। हालांकि अब तक दर्जनों दुकानें प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन के उनल्लंघन मामले में सील किया जा चुका है। फिर भी धड़ले से अपनी अपनी दुकान संचालित कर रहे हैं। उधर सीओ हेमंत कुमार झा ने बताया कि यदि दुकानदार व ग्राहक गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाईकी जाएगी। प्रशासन प्रतिदिन बाजार में घूम कर दुकानदारों व ग्राहकों को गाइडलाइन के दायरे में रहने का अपील किया जा चुका है।
ReplyReply allForward
|


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास