पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष ने गरीब, असहायों के बीच खाद्य सामगी का किया वितरण
छप्ररा(सारण्)। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह परसा निवासी कर्मवीर भारती ने अपने निजी कोष से गरीब, असहायों के बीच हजारों पैकेट खाद्य सामगी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सगुनी पंचायत में राशन के वितरण के दौरान कहा कि देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक परेशानी गरीब, कमजोर, दलित, महादलित, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा समुदाये के लोगों सहित दिहाड़ी मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है। आलम ये है कि सरकार के द्वारा इन मजदूरों को कोई भी काम उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे वे भुखे पेट सोने को मजबूर है। ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री वितरण करने के बाद काफी सुकुन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में कोई भी व्यक्ति भुखा नहीं सोये। श्री भारती ने कहा कि जिले के सामर्थ्य लोगों को गरीब, कमजोर एवं दिहाड़ी मजूदरों के बीच खाद्य सामग्री के वितरण कराने को लेकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज बहुत लोगों ऐसे है कि भूखें रह जाएंगे लेकिन वे आस-पास के लोगों को एहसास तक नहीं होने देंगे। ऐसे लोगों की मदद करना बहुत ही आवश्यक है। श्री भारती ने दलित, महादलित एवं पिछ़ड़े वर्ग के गरीब कमजोर लोगों के बीच राशन के वितरण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया। कहा कि फिजिकल डिस्टेंस ही कोरोना वायरस के बचाव का एक मात्र साधन है। जिसे पालन का इस वायरस से बचा जा सकता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा