संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लघंन कर वगैर पास के सड़कों पर चलनेवाली वाहनों को लेकर पुलिस सख्त दिख रही है। इस दौरान सहाजितपुर पुलिस ने बारात जा रही चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों से दस हजार रुपये का चालान काटा है। थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि जिन वाहन चालकों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा। उनसे प्रावधान के मुताबिक नियमित रूप से अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है। वही चौक-चौराहों पर निर्धारित समय से देर तक दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिये सरकार द्वारा पहले 05-15 मई तक सूबे में पूर्णतः लॉकडाउन की घोषणा की गई। बाद में लॉक डाउन को विस्तारित करते हुए 25 मई तक कि अवधि निर्धारित की गई है। बावजूद इसके कतिपय दुकानदारों एवं वाहन चालकों द्वारा नियमों को तोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा