राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर/एकमा/सारण। एकमा पुलिस अंचल के रसूलपुर थाना क्षेत्र के ढानाडीह गांव में बुधवार की शाम घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही एक चार वर्षीय मासूम बच्ची को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन सहित वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक मासूम की शिनाख्त ढानाडीह गांव निवासी ढ़ढ़ू यादव की पुत्री के रुप में हुई है। बताया गया है कि वारदात भोजपुरी सिने स्टार व गायक खेसारी लाल यादव के पैतृक गांव ढानाडीह स्थित घर के समीप हुई है। वारदात के बाद मासूम के बाबा शिवशंकर यादव सहित परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने वारदात के बाद अपने गुस्से का इजहार भी किया। जानकारी पाकर रसूलपुर थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा