- 128 नये मामलों के साथ जिले में फिलहाल कोरोना के 1466 एक्टिव मामले
- कुल संक्रमित मामलों में 70 प्रतिशत पुरूष व लगभग 30 प्रतिशत महिला शामिल
राष्ट्रनायक न्यूज।
अररिया (बिहार)। जिले में कोरोना महामारी का कहर थोड़ा थमता नजर आ रहा है। बीते 2 दिनों से संक्रमण के मामलों में कुछ हद तक कमी देखी जा रही है। वहीं, जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट का दौर लगातार कायम है। बहरहाल बीते 24 घंटे के दौरान जिले में संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये हैं। तो फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 है। गौरतलब है कि जारी माह में बीते 10 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 1829 पर जा पहुंची थी। लेकिन इसके बाद से इसमें गिरावट का दौर जारी है। जो निरंतर घटते हुए फिलहाल 1466 पर आ पहुंचा है।
मई माह में मिले संक्रमण के सबसे अधिक मामले:
कोरोना संक्रमण के लिहाज से मई माह को पहले से ही महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इस दौरान संक्रमण के तीव्र प्रसार का अनुमान था। जो बिल्कूल सही साबित हुआ। मई माह में अब तक 54784 लोगों की जांच में 3593 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान अब तक 3234 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह जारी माह में जिला का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत रहा है। वहीं संक्रमण के प्रसार की दर 6।56 फीसदी बना हुआ है। वहीं देखा जाये तो जिले में अब तक 12795 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 11306 लोग कोरोना से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
महज दो प्रखंडों में संक्रमण के 53 प्रतिशत अधिक मामले:
अररिया व फारबिसगंज प्रखंड अब तक संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। फिलहाल इन दोनों प्रखंडों में ही संक्रमण के 53 फीसदी से अधिक मामले हैं। अररिया में संक्रमितों की कुल संख्या 340 है। तो फारबिसगंज में सर्वाधिक 449 मामले हैं। इसी तरह जिले के भरगामा प्रखंड में संक्रमण के 108, रानीगंज में 120, जोकीहाट में 47, पलासी में 66, सिकटी में 61, कुर्साकांटा में 86 व नरपतगंज प्रखंड में कोरोना के 169 एक्टिव मामले हैं।
कुल संक्रमितों में 70 फीसदी पुरूष व 30 फीसदी महिला शामिल:
जिला स्वास्थ्य समिति से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के एक्टिव 1466 मामलों में कुल 1029 पुरूष व 437 महिलाएं फिलहाल संक्रमण की चपेट में हैं। प्रखंडवार उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भरगामा, अररिया व रानीगंज प्रखंड में महिला संक्रमण की दर सबसे अधिक है। भरगामा में कुल संक्रमितों में लगभग 39 प्रतिशत महिला शामिल हैं। अररिया में कुल संक्रमितों का 34 प्रतिशत व रानीगंज में 30 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है। कुर्साकांटा में कुल संक्रमितों का 30 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है। तो जोकीहाट, फारबिसगंज, पलासी, सिकटी व नरपतगंज प्रखंड में कुल संक्रमितों में 25 से 30 प्रतिशत महिलाएं संक्रमण के शिकार हैं।
रिकवरी रेट का बेहतर होना सुखद:
सिविल सर्जन अररिया डॉ एमपी गुप्ता के मुताबिक जिले का रिकवरी रेट अब तक बेहतर बना हुआ है। जिस तेजी से लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। उसी अनुपात में लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा फिलहाल टलने वाला नहीं है। बहरहाल लोगों को अपने स्तर से किसी प्रकार की लापरवाही से परहेज करना चाहिये। उन्होंने आम जिलावासियों से कोरोना संबंधी गाइड लाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया।


More Stories
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट