शिमला, (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की चुनौती से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडु ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
महामारी की पहली लहर के दौरान चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी जबकि दूसरी लहर मेंएक पुलिसकर्मी की जान गयी है। डीजीपी ने मीडिया को बताया कि राज्य में अब तक 2,874 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,378 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 496 अपना उपचार करा रहे हैं। दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। डीजीपी ने बताया कि राज्य के 90 प्रतिशत पुलिसकर्मी कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक