गरखा के जलाल बसंत में जरूरतमंदो को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर बीडीओ से की शिकायत
जलाल बसंत पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार की जांच का किया मांग
छपरा(सारण)। एआईएसएफ सारण के जिला सचिव सह जलाल बसंत पंचायत निवासी राहुल कुमार यादव ने जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमें कहा है कि गरखा प्रखंड क्षेत्र के जलाल बसंत पंचायत में आम गरीब, जरूरतमंद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है। ग्राम सभा की बैठक कराए बिना हीं गलत तरीके से लाभार्थियों का चयन कर उचित गरीब लाभार्थियों को इस योजना से वंचित किया जा रहा है। जलाल बसंत पंचायत में पंचायत के मुखिया एवं आवास सहायक के मनमानी रवैये के कारण गरीब जरूरतमंद इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। वहीं जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रही है। उनसे 20- 30 हजार रूपये की अवैध वसूली की जा रही है। जिन लाभार्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है, वैसे लोगों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 05-10 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इस अवैध वसूली में आवास सहायक, वार्ड सदस्यों, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। आवेदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि जलाल बसंत पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही बड़े पैमाने पर धांधली, मनमानी, भ्रष्टाचार की उचित जांच कराई जाए एवं दोषियों के ऊपर मामला दर्ज कर उचित करवाई किया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा