पोखरा में मछली मारने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
बनियापुर(सारण)।पोखर से मछली निकालने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।जिसमे दोनों पक्षों के चार लोग लोग जख्मी हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बथाना टोला का है।दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। जिसमे दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है।प्रथम पक्ष की प्राथमिकि संतोष कुमार सिंह ने दर्ज कराई है।जिसमे बगल के ही गणेश राय, धनु राय, विकास राय एवं मनेजर राय को नामजद कर बताया है कि सभी नामजद मेरे निजी पोखरे से चोरी करके मछली निकाल लिये और जब इस बाबत पूछने गया तो मुझे घेर कर मनेजर राय कनपट्टी पर कट्टा सटा दिए तथा गोली मारने की धमकी देने लगे।इस बीच शेष नामजद चाकू से प्रहार कर मुझे जख़्मी कर दिए।बचाव में मेरे चचेरा भाई अभय कुमार सिंह आये तो नामजदों ने कट्टा से फायर करते हुए उसपर भी चाकू से प्रहार कर जख़्मी कर दिया।
इधर दूसरे पक्ष के गणेश राय ने भी बगल के ही बब्लू सिंह,अंशु कुमार,अभय सिंह,सीताराम सिंह,अकाश कुमार, ईश्वर सिंह,प्रतीक कुमार सहित सात लोगों को नामजद कर बताया है कि सभी नामजद एकमत हो लाठी-डंडे से लैस होकर दरबाजे पर पहुँच गाली-गलौज करने लगे।जिसका विरोध करने पर नामजदों ने चाकू
से प्रहार कर जख़्मी कर दिया।मुझे मार खाते देख बचाव में मेरा भतीजा विकास कुमार आया तो नामजदों ने उसे भी मारपीट कर जख़्मी कर दिया।इस बीच आरोपितों पर गले से सोने का चेन और पॉकेट से पाँच सौ रुपये भी निकालने का आरोप लगाया गया है।आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकि दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा