- सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है साथ ही कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है: बीडीओ
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्क, सुरक्षित और जागरूक रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है। साथ ही दवाई के साथ कड़ाई का भी अनुपालन करना है। उक्त बातें बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने जीविका दीदियों द्वारा उपलब्ध कराई गई मॉस्क को पंचायत में वितरण करने के लिये मुखिया को हस्तगत कराने के दौरान कही। बीडीओ श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए स्वच्छता के साथ मास्क का हर समय उपयोग करना आवश्यक है।बताया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतो में मास्क के उपलब्धता के अनुसार मास्क भेजा जा रहा है।जिसके अंतर्गत वार्ड स्तर पर प्रति परिवार छः मास्क का वितरण करना है।प्रखड के सभी पंचायतों में मॉस्क वितरण के लिये तीन लाख छप्पन हजार मास्क की आवश्यकता है।जिसके आलोक में अबतक एक लाख मास्क उपलब्ध हो चुकी है।जो एक सप्ताह के अंदर पूरे प्रखंड के सभी परिवारों को उपलब्ध करा दी जाएगी।इस दौरान बीडीओ द्वारा अहर्ता पूरी करने वाले लोगों को टीकाकरण केंद्र पर पहुँच टीकाकरण कराने का भी अनुरोध किया गया।साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने पंचायत में लोगों को जागरूक करने की सलाह दी गई। रेफरल अस्पताल सहित 12 उप केन्दों पर व्यवस्थित ढंग से टीकाकरण जारी है।वही 18+ वाले लोगों का स्लॉट बुकिंग के आधार पर एमडी उच्च विद्यालय कन्हौली में वैक्सिनेशन कार्य चल रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी