- मशरक प्रखंड के बीआरसी परिसर में रविवार को 428 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन लिया
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना से लड़ने को लेकर सुरक्षा कवच लेने वाले युवाओं ने अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। सरकारी आदेश के बाद रविवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के 428 युवाओं को कोरोना टीकाकरण दिया। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश ने बताया कि 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीनेशन कार्य करने के लिए जिले से मिले 500 टारगेट में 428 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कार्यपालक सहायक और वैक्सीन देने के लिए महिला एएनएम और जीएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। वैक्सिंन देने के बाद सभी को आधे घंटे के इंतेज़ार के बाद घर जाने दिया जा रहा है।साथ ही उन्होंने निवेदन किया कि सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें और कोशिश करे कि आपके आसपास वैसे लोग हो जो असहाय कमजोर वर्ग के हो उनका रजिस्ट्रेशन कराकर स्लाट बुक कराकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर लाकर वैक्सीन दिलवाने में मदद करें। बुक करने केलिए https://selfregistration.cowin.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। या आरोग्य सेतू ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन टीकाकरण के 24 घंटे पहले अपने घर से करेगें। उसके बाद माेबाइल पर मैसेज आने के बाद चयनित जगह पर जाकर वैक्सीन जरूर लें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा