नई दिल्ली, (एजेंसी)। बढ़ती उम्र का साथ सभी को अपने रिटायरमेंट की चिंता सताने लगती है। ऐसे में अगर आप भी पेंशन स्कीम खरीदने की सोच रहा हैं तो एलआईसी की जीवन अक्षय पेंशन योजना आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां एक बार इनवेस्टमेंट करने के बाद हर महीने पेंशन मिलता रहेगा। इस योजना की सबसे अच्छी बात है कि निवेशक की मृत्यु के बाद उसके साथी को भी आजीवन पेंशन मिलती रहेगी। और बाद में नॉमिनी को भी पैसा मिलता है।
एक सिंगल प्रीमियम का पेमेंट कर कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 30 से अधिक और 85 से कम हो इस स्कीम को खरीद सकता है। 60 की उम्र के बाद एलआईसी हर महीने पेंशन देगी। एलआईसी जीवन अक्षय पेंशन योजना में भी सात अलग-अलग विकल्प हैं। अगर व्यक्ति पहला विकल्प चुनाता है तो उसे सिर्फ 5 साल तक ही पेंशन मिलेगी, जबकि अगर कोई सातवां विकल्प चुनेगा तो उसे जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। हर एक विकल्प का रिटर्न रेट भी अलग-अलग है। अगर कोई व्यक्ति विकल्प 6 चुनकर 8,00,000 रुपये का निवेश करता है तो हर महीने 3,917 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी। निवेशक पेंशन तिमाही, छमाही और सालान भी ले सकता है। साथ ही योजना के तहत इनवेस्टर लोन भी ले सकेगा। जहां तक पेंशन का सवाल है तो एलआईसी की खास पॉलिसी पर पूरे जीवन भर पेंशन लिया जा सकता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली