राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाने की पुलिस ने शराब कारोबारी को नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया। कारोबारी धोबवल बाजार में छुपा था। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार ने टीम गठित कर सोमवार की दोपहर छापेमारी की। गिरफ्तार कारोबारी बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई निवासी राजीव सिंह उर्फ डम्फा सिंह बताया जाता है। कारोबारी पुलिस को देखकर खेत के रास्ते भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने कारोबारी का पीछा करते हुए पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गत जनवरी महीने में कारोबारी पिकअप से शराब की बड़ी खेप पहुंचाने की फिराक में था। पुलिस ने पिकअप सहित शराब को बरामद कर लिया था। मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था।जिनमें दो लोगो को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एक कारोबारी अब भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जूटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराब की विक्री और सेवन करने वालों लोगो पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगो को बक्सा नहीं जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा