राष्ट्रनायक न्यूज। कोरोना महामारी के इस दौर में लोग बाहर जाने से काफी बच रहें हैं। चाहे दवाई लेनी हो, घर का जरूरी सामान लेना हो, या कोई टेस्ट कराना हो, लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में लोग या तो आॅनलाइन दवाई या सामान मंगा रहें हैं या तो आॅनलाइन कंसल्टेशन ले रहें हैं। हालांकि लोग अब घर में ही जरूरत के हिसाब से मेडिकल डिवाइसेज जैसे ग्लूकोमीटर, ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक ब्लड प्रेशर मॉनिटर, पोर्टेबल ईसीजी मॉनिटर, पल्स आॅक्सीमीटर, आदि रख रहें हैं। इन डिवाइसेज की मदद से आप ब्लू ऑक्सिजन लेवल, ब्लड प्रैशर, रेस्पिरेशन रेट, पल्स रेट, आदि को ट्रैक कर सकते हैं। इन सस्ते गैजेट्स के जरिये हम अपनी हैल्थ को ट्रैक कर सकते हैं, खासकर इस कोरोना संक्रमण के समय में। कोई भी मेडिकल गैजेट्स अपनी निजी उपयोग के लिए खरीदने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।
तो आज हम आपको इस लेख के जरिये कुछ मेडिकल गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो कोरोना के समय में आपके काम आ सकते हैं-
- ग्लूकोमीटर: जो लोग मधुमेह या डायबिटीज के मरीज हैं, उन्हें ग्लूकोज के स्तर को मापने के लिए या तो टेस्टिंग सेंटर या अस्पताल जाना पड़ता है। ऐसे में ग्लूकोमीटर ब्लड में आपके ग्लूकोज लेवल को चेक करता है। आप घर बैठे ही आराम से केवल कुछ ही सेकेंड में आपकी शुगर लेवल कम या ज्यादा का पता लगा सकते हैं। अगर आप भी इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो मेडिकल स्टोर या आॅनलाइन खरीद सकते हैं।
- फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर : कोरोना काल के चलते लोगों को आॅक्सीजन की दिक्कत का काफी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप अपने घर पर एक पल्स ऑक्सीमीटर जरूर रखें। यह एक छोटी और किफायती डीवाइस है जिससे कई जानकारियां मिलती है जैसे आपकी पल्स रेट, खून में आपका ऑक्सीजन लेवल, आदि। आपको बस अपनी इंडेक्स फिंगर इस डिवाइस पर रखनी होती है और सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाती है।
- पोर्टेबल पर्सनल ईसीजी मॉनिटर: आप घर बैठे ही पोर्टेबल पर्सनल ईसीजी मॉनिटर बिना किसी परेशानी के डेली ईसीजी रिकॉर्ड करने में मदद करेगा और आपके दिल के स्वास्थ्य को मॉनिटर करेगा। यह डॉक्टर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। आप इस ईसीजी मॉनिटर की मदद से अपने हार्ट की हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन कम्पैनियन एप्प के साथ आते हैं जिसपर आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
- आईआर थमार्मीटर: कोविड जब से आया है, तभी से आईआर थमार्मीटर की डीमांड काफी बढ़ गई है। आप चाहें मॉल्स जाएं, ऑफिस जाएं, अस्पताल जाएं, बैंक जाएं या शॉपिंग सेंटर जाएं, हर जगह आपको यही थमार्मीटर दिखाई देगा। कॉन्टैक्टलेस इंफ्रा-रेड थमार्मीटर की मदद से आप अपना ब्लड टेंपरेचर कहीं भी चेक कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना आसान है और दाम भी किफायती है।
- ऑटोमेटिक ब्लड प्रैशर मॉनिटर: इलेक्ट्रॉनिक बीपी मॉनिटर एक जरूरी और आसानी से मिलने वाला गैजेट है जो ब्लड प्रैशर ट्रैक करने में मदद करता है। आप चाहें तो ऐसा डिवाइस खरीद सकते हैं जो कि आपकी पल्स रेट भी बताए। खरीदने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- पेन रिलीफ डिवाइसेज: पेन रिलीफ डिवाइसेज को आसानी से घर में कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में कई पेन रिलीफ डिवाइसेज मौजूद हैं जैसे मसाजर, हीटिंग पैड, स्टीमर या नर्व स्टिमुलेटर आदि। अपनी जरूरत के अनुसार आप कोई भी डिवाइस खरीद सकते हैं।
शैव्या शुक्ला
More Stories
चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, खरीफ फसलों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
कोविंद टीकाकरण करने गई एक एएनएम के साथ बेसिक स्कूल के एक शिक्षक ने किया दुर्ब्यवहार
दर्द मे उपयोगी साबित हो रहा है फिजियोथेरेपी