पीएचसी में शुरू होगा बंद टीकाकरण अभियान, जरूरतमंद परिवारों को मिलेगी राहत
मशरक(सारण)। पीएचसी में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से शुरूआत किया जायेगा उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने मशरक पीएचसी परिसर में कहीं। मौके पर एसएमसी आरती त्रिपाठी, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, डॉ एस के विधार्थी, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मुल्याकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,जगनारायण, संजय कुमार, अनिल कुमार,रूपेश तिवारी मौजूद रहे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए पिछले महीने से टीकाकरण कार्यक्रम को थोड़े समय के लिए तो रोका गया था, लेकिन इसे लंबे समय तक रोका नहीं जा सकता है। रोकने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। वहीं टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी ली और समझाया कि सभी टीकाकरण करतें समय सोशल डिस्टेंस का पालन करना हैं ये जरूर ध्यान देना है कि बच्चे और टीकाकरण कर्मी किसी भी परिस्थिति में संक्रमण से सुरक्षित रहें। वहीं मशरक पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि टीकाकरण बंद होने से सामर्थ्यवान लोग तो निजी क्लीनिक में टीकाकरण करवा लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों में कोरोना संकट के चलते समस्या पैदा हो गई है, जहां ये लोग सरकारी संस्थानों पर आश्रित हैं। कोरोना संकट में टीकाकरण कार्यक्रम को स्थगित करना उचित फैसला है, लेकिन लंबे समय तक रोकना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह हितकारी नहीं होगा। जिसे जिले से आये निर्देश के बाद सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा