वृक्ष हिलाने से गिरे पानी के विवाद में मारपीट,एक घायल
मशरक(सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के किशुनपरा गांव में मंगलवार को मामूली सी विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को फौरन इलाज के लिए परिजनों ने पीएचसी मशरक पर लाये, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की पहचान किशुनपुरा गांव निवासी स्व रबुद्दीन आलम के पच्चीस वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन आलम के रूप में हुई है। मामला में सूत्रों ने बताया कि किशुनपुरा गांव में शेर महम्मद की किराने की दुकान हैं वहीं पेड़ के नीचे टोले के युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है उसी पेड़ के नीचे पीड़ित घायल बैठा हुआ था तभी बगल के एक युवक ने पेड़ की ढ़ाली को झकझोर दिया जिससे सुबह में हुई बरसात का पानी बैठे युवक के शरीर पर पड़ गया उसी मामूली बात को लेकर बैठें युवक ने युवक से मारपीट कर दिया। उसी बात को लेकर एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से मारकर युवक को घायल कर हाथ तोड़ दिया। घायल युवक की गंभीर हालत को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में घायल युवक ने गांव के अम्बिका शर्मा समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा