संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर मांझी घाट के समीप यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अत्यधिक वर्षा की वजह से बुरी तरह कटकर ध्वस्त हो गया है। फिलहाल दोनों प्रदेशों की पुलिस ने सेतु होकर भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है। जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर लगभग पचास मीटर के ब्यास में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पीच के नीचे का भाग पूरी तरह खोखला हो गया है। शादी विवाह से लौट रहे चारपहिया अथवा छोटे वाहनों को रोक रोक कर सुरक्षित तरीके से पार कराया जा रहा है। सेतु से होकर बह रहा पानी कटाव वाले स्थान पर लगातार गिर रहा है जिससे सड़क पर कटाव का दायरा और भी बढ़ता चला जा रहा है। बरसात यदि लगातार जारी रहा तो शाम तक चारपहिया को कौन कहे बाइक व पैदल आने जाने की भी सम्भावना खत्म हो जाएगी। सेतु के ऊपर भी जबरदस्त जल जमाव हो गया है।कही कही पांच से छह इंच तक जल जमाव है। सेतु की छत से पानी नीचे गिराने के लिए बने नली के मुहाने पर मिट्टी जमा हो जाने से पानी भर गया है। पानी जमा होने की वजह से सेतु की सुरक्षा पर भी खतरा उतपन्न हो गया है। सेतु के उत्तरी मुहाने पर भी एप्रोच सड़क धंस गई है तथा बिहार प्रशासन द्वारा लगाया गया प्रवेश द्वार लटक कर टेढ़ा हो गया है। प्रवेश द्वार के भी गिरने का खतरा बढ़ गया है। सेतु का मुहाना ध्वस्त होने की वजह से दोनों तरफ सैकड़ों लोडेड भारी वाहन फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बर्षा थमने के बाद ही ध्वस्त एप्रोच सड़क का निर्माण सम्भव है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन