भाकपा अंचल कमेटी विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
जलालपुर(सारण)। भाकपा अंचल कमेटी जलालपुर के तत्वावधान में सीपीआई कार्यालय के सामने केंद्र एवं राज्य सरकार के गलत निर्णय के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर कामरेडो ने 4 घंटे का धरना दिया। पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना मे शामिल लोग बैठे थे। धरना के विभिन्न मांगो मे प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को निशुल्क घर वापसी कराया जाए, सभी राशन कार्ड धारी व वैसे गरीब जिनका कार्ड नहीं है उन्हें भी 3 माह का फ्री राशन उपलब्ध कराया जाए, मजदूर एवं कमजोर लोगों के खातों में दस हजार दिए जाएं, प्रधानमंत्री केयर फंड का पैसा कोरोना के इलाज पर खर्च किया जाए एवं नव निर्माणाधीन संसद भवन का निर्माण कार्य रोककर लगने वाले इस फंड के हजारों करोड़ रुपए को इस कोरोना महामारी में लगाया जाए, जैसी मांगे मुख्य रूप से शामिल है।धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागेंद्र राय, पप्पू सिंह कुशवाहा, राजेश राय, अमर प्रसाद, सुरेमन साह, नागेन्द्र मांझी, लालबाबू दास, सुल्तान खां आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा