एकमा में बेमियादी हड़ताली समाप्त होने के बाद शिक्षकों ने बीआरसी व सीआरसी में किया योगदान
के. के. सिंह सेंगर।एकमा
एकमा (सारण)। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेताओं व बिहार सरकार के बीच कोरोना महामारी अवधि में देश हित में काम पर वापस लौटने के निर्णय के आलोक में मंगलवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र के हड़ताली शिक्षकों ने संबंधित बीआरसी-सीआरसी अथवा अपने-अपने विद्यालयों में योगदान किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षकों ने किया योगदान किया। बताया गया कि एकमा सहित विभिन्न बीआरसी पर योगदान कराने की स्थिति में सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन संभव नहीं हो पाता। इसलिए शिक्षकों ने संबंधित बीईओ व शिक्षक नेताओं के निर्देशानुसार अपने सीआरसी व विद्यालयों में ही पहुंच कर अपनी ड्यूटी ज्वाइन किया। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में नियोजित शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, योगेश सिंह, अंजू कुमारी, अनिता पांडेय, विभा कुमारी, सोनाली नंदा, छविनाथ मांझी आदि ने प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह के समक्ष योगदान किया। इस अवसर पर हड़ताल में शामिल नहीं रहने वाले अनुकंपा पर नियोजित शिक्षक कमल कुमार सिंह भी मौजूद थे। हालांकि सरकारी आदेशानुसार अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन 3.0 के कारण स्कूलों में पठन-पाठन ठप ही रहेगी।
एकमा प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, सचिव सुमन कुशवाहा, नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव व संयोजक जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रखंड व नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने बुधवार को योगदान कर अपने काम पर लौट गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा