राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सरकार द्वारा लॉकडाउन 4 का पहला दिन रहा। पहले दिन बाजार की दुकानों के खुलने की समयावधि व व्यापार के लिए प्रावधान में छूट की अवधि बढ़ाने से क्षेत्र के एकमा, रसूलपुर व परसागढ़ बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। आवश्यक सामानों की खरीदारी करने बाजारों में पहुंचे लोगों की भीड़भाड़ भी नजर आयी। वहीं दुकानदारों के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आयी। लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन के प्रति लोग लापरवाही बरतते नजर आए।
उधर अपराह्न दो बजते ही सरकार के नये लॉकडाउन 4 के पहले दिन एकमा व रसूलपुर थानों की पुलिस मुस्तैदी दिखायी। इस दौरान रसूलपुर बाजार चौक पर एक घंटे पहले से ही गश्त लगा रही पुलिस मुस्तैद हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम व थानाध्यक्ष के फोन घनघने लगे। इसके साथ ही पुलिस ने बिना हेल्मेट के जा रहे बाइक सवारों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक सवारों का चालान पुलिस द्वारा काटा गया। पुलिस को कुछ वाहनों को छोड़ने के लिए कुछ असरदार महानुभावों के सिफारिशों वाले फोन भी आने। इस दौरान एक बाइक सवार घर में शादी को लेकर पुलिस से विनती करता नजर आया। वहीं ड्यूटी पर तैनात रसूलपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद ने हनक जताते हुए कहा कि इसके लिए पुलिस क्या करे? सरकार से आप पूछिए। इसी बीच फिर जुगाड़ू ठेले वाला निकलने लगा।पुलिस हांक लगाते हुए उसे रोक कहा, ऐ ठेला दो बज गये कहां चले ? इसके साथ ही पुलिसिया कार्रवाई देख रहे लोग भी खिसकते नजर आए। दो बजे के बाद बाजार बंद होने लगे। इसके साथ ही नो-लॉस, नो-प्रॉफिट पर भी कुछ दुकानदार अपने सब्जी और फल आदि सामान बेचने में मशगूल हो गए।
बाजार आए लोगों ने कहा, पुलिस चुस्त है तो लोग दुरुस्त हैं। तभी तो लॉकडाउन का बेहतर परिणाम भी दिख रहा है और कोरोना संक्रमण घट रहा है।
दुकानदारों पर पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप:
रसूलपुर बाजार के समाजसेवी व प्रसिद्ध आलु व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद ने पुलिस कानून पालन करवाने के लिए छोटे-छोटे फूटपाथी दुकानदारों से गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिससे व्यावसायियों में आक्रोश है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश