राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस संबंध में उक्त गांव निवासी कि भगवान सिंह की पत्नी संगीता देवी ने तरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप लगाया गया है कि संगीता देवी अपने दरवाजे पर भैंस धो रही थी। उसी समय रसीदपुर गांव निवासी सुखदेव सिंह आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए और भैंस लेकर चले गए। बचाने आए पति और ससुर के साथ भी मारपीट किया गया। आवेदिका ने सुकदेव सिंह, शिव प्रसन्न सिंह, उमानाथ, रंजीत, प्रवेश सिंह, उमेश सिंह आदि को नामजद की है। वहीं दूसरे पक्ष के सुखदेव प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर 10 लोगों को आरोपित किया है। आरोप लगाया है कि वे अपने गोशाला में परिवार सहित काम कर रहे थे की अचानक गलत मजमा लगा कर श्री भगवान सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, गीता देवी समेत 10 व्यक्ति लाठी, डंडा, दाब से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान कई लोगों पर जानलेवा हमला भी किया गया। गर्दन से सोने का चेन नोच लिया गया। पुलिस दोनो पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश