राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर के समीप बुधवार को किसी अज्ञात चारपहिया वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी। जबकि बाइक सवार जख्मी पुत्र अहमद को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही मौक़े पर पहुँच सभी जख्मी को तत्काल गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मरहूम ओहिद मिया का पुत्र 45 वर्षीय पुत्र मैनुदीन मिया की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकिनिवास गांव निवासी मैनुदिन मिया अपने पुत्र के साथ एक दिन पूर्व अपने बाइक से संबंधी के यहां जनता बाजार शादी समारोह में गये हुए थे। जो घर लौटने के दौरान दाउदपुर नंदलाल सिंह कालेज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर घायल हो गया।घायल को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया।जहा पर गंभीर स्थिति में रेफर किया जा रहा था कि अस्पताल परिसर के पास ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मालूम हो कि मृतक के माली हालत ठीक नही है। एक पुत्र व एक पुत्री है। जो पुत्र भी मौत से जूझ रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि दोनों जख्मी की चिंताजनक स्थिति देख छपरा अस्पताल भेजा गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि