मशरक क्वारेटिन सेंटर में आवश्यक सेवाओं के निर्माण कार्य का अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण
- चौबीस घंटे में निर्माण शौचालय और स्नानागार का होगा निर्माण
मशरक(सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप बाबा वासुदेव सिंह बीएड काॅलेज और इंटर कालेज में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी लोगों के लिए चल रहे क्वारेटिंन सेंटर में पीएचडी विभाग के द्वारा शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निरीक्षण पीएचडी के अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद शुर ने की। मौके पर पीएचडी एसडीओ रजनीश कुमार ठाकुर, कनीय अभियंता पीएचडी धर्मपाल बैठा, विक्रमा सिंह,सोनू बाबा मौजूद रहे। उन्होंने क्वारेटिंन सेंटर में चल रहे शौचालय व स्नानागार निर्माण और पीने के लिए लग रही नलों के तेजी से हो रहें निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिला अधीक्षण अभियंता पीएचडी ने बताया कि दोनों क्वारेटिंन सेंटर पर अतिरिक्त शौचालय और स्नानागार निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें डिग्री काॅलेज में चार पुरूष, दो महिला शौचालय और दो पुरूष स्नानागार, दो महिला स्नानागार का निर्माण और इंटर कालेज में दो पुरूष शौचालय, दो महिला शौचालय के साथ दो -दो स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आदेश दिया कि किसी भी हालत में चौबीस घंटे के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। वही उन्होंने ने बताया कि क्वारेटिंन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों के लिए पीने की पानी की सात नलों का कनेक्शन कर दिया गया है, जो चालू हालत में है। दोनों क्वारेटेंन सेंटर पर रह रहे लोगों को पीने का पानी, साफ शौचालय और नहाने के लिए स्नानागार पीएचडी विभाग के तरफ से बनाया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा