जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालंदा)। पंचायत राज अध्यादेश 2021 के खिलाफ भाकपा माले के द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत हिंसा में प्रतिवाद दिवस मनाया गया। इसमें लोगों ने पंचायत अध्यादेश 2021 वापस लो नौकरशाही को बढ़ाने वाला एवं लोकतंत्र को खत्म करने वाला पंचायत राज अध्यादेश 2021 वापस लो कार्यक्रम के तहत भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय हिलसा में प्रतिवाद दिवस मनाया गया। प्रतिवाद दिवस को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार की जनता की मांग को नीतीश सरकार ने अनसुना किया है नीतीश कुमार केंद्र सरकार की तरह तानाशाही शासन चला रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कमजोर किया जा रहा है, जो कि इस कोविड-19 जैसी महामारी के भयावह दौर में आत्मघाती कदम है उन्होंने लोकतंत्र पसंद लोगों को इसकी मुखालफत के लिए आगे आने की अपील की, प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले हिलसा के प्रखंड सचिव अरुण यादव ने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों का अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था लेकिन सरकार ने इसे कन्नी काट ली। सरकार इस अध्यादेश को लाकर तानाशाही रवैया और नौकरशाही को बढ़ावा देने वाला कदम उठाई है इसके खिलाफ भाकपा माले अपने आंदोलन को और तेज करेगा। महामारी की इस दौर में सरकार ने जनता से सीधे जुड़ी हुई प्रतिनिधियों को कार्यकाल बढ़ाने के बजाय निर्णय लेने के अधिकार से वंचित परामर्शी दात्री समिति का झुनझुना देने का काम किया है अंतर्वस्तु में तानाशाही एवं नौकरशाही को बढ़ाने वाला कदम है। इस प्रतिवाद दिवस में भाकपा माले के कार्यालय सचिव दिनेश कुमार यादव प्रखंड कमेटी सदस्य कम्मू राम शिव शंकर प्रसाद किसान नेता मुनीलाल यादव कामेश्वर प्रसाद द्वारिका यादव इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेश यादव प्रखंड अध्यक्ष संजय कराई परसुरई प्रखंड के मक रोता पंचायत के मुखिया उमेश जमादार हरिंदर जमादार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित