जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। थरथरी नालंदा पंचायतों को नौकरशाही के हाथों अधिकार सौंपने के खिलाफ भाकपा माले की ओर से राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत थरथरी प्रखंड के धर्मपुर ग्राम में वार्ड सदस्य मुन्ना यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बिहार में चुनाव आयोग एवं बिहार सरकार पंचायतों का चुनाव समय पर नहीं करवाया, पंचायतों के अधिकार को नौकरशाहों के हाथों सौपना चाह रही है, जिससे पंचायतों का विकास बंद हो जाएगा और पदाधिकारियों का मनमानी लूट सूट बढ़ जाएगा। पंचायत चुनाव की अवधि 6 माह के अंदर चुनाव आयोग एवं राज्य सरकार चुनाव करवाने की गारंटी करें। पंचायत के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बंद करो, कोरोना महामारी से मुकाबला के लिए पंचायतों के अधिकार बढ़ाने की मांग करते हैं। इस मौके पर पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, वार्ड सदस्य राम प्रवेश बिंद, संतोष यादव, राजेश कुमार, रामानंद बिदं, रत्नेश कुमार, शुगन बिदं इत्यादि शामिल थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित