पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में बुधवार की देर रात एक युवक को घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव निवासी स्व सोनालाल राम का 24 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राम के रूप में हुई। मामले में उसी मोटरसाइकिल पर सवार सरदारगंज निवासी मंजय कुमार राम पिता लालजीत राम ने बताया कि वे और रंजीत कुमार राम मशरक से तरैया थाना क्षेत्र देवरिया गांव में दोस्त के यहां शादी समारोह में गये थे वही से वापस आने के दौरान एस एच-73 पर छपिया जीन बाबा के पास पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूट पाट करने लगें तब तक सामने से आ रहे वाहन की वजह और उनके चिल्लाने की वजह से ताबोतोड़ चाकू मार फरार हो गए।घायल को इलाज के लिए निकटतम पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चाकूबाजी की घटना में घायल को चार पांच जगहों पर चाकू के गंभीर जख्म की वजह से बेहतरीन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मामले में पीड़ित द्वारा तरैया थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी