राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार के बल दाउदपुर के एक मेडिकल व्यवसायी को मारपीट कर घायल करने के बाद व्यवसायी का एक स्प्लेंडर बाइक व एंड्रोवायड मोबाइल समेत नगदी दो हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना बुधवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे की बताई जाती है। दाउदपुर बाजार निवासी दीनानाथ प्रसाद अपनी बाइक से मेडिकल स्टोर के लिए कुछ दवा खरीद छपरा से घर लौट रहे थे तभी छपरा-सिवान मुख्यमार्ग स्थित बनवार फ्लाई ओवरब्रीज पर पहले से चार लोग खड़े थे।जैसे ही बाइक सवार व्यवसायी फ्लाई ओवरब्रिज पर चढ़ा। तभी चारो अपराधी आगे से घेर रोक दिया और हथियार से मारपीट करने लगे। व्यवसायी ने कहा मुझे मत मारो जो लेना है ले लो, अपराधियों ने व्यवसायी का पहले मोबाइल और पैसा समेत अन्य सामान उसके बाद बाइक लूट कर छपरा की तरफ निकल गए। उधर जख्मी व्यवसायी डीएन प्रसाद लड़खडाते हुए दाउदपुर थाना पहुंच आप बीती बात पुलिस को बतायी। पुलिस ने इस घटना को लेकर अपराधियों के पीछे भागी तबतक अपराधी भागने में सफल रहे। पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात अपराधियो के खिलाफ थाना में शिकायत दी है। इधर दाउदपुर के व्यवसायियों का कहना है कि उक्त सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के खंभे शोभा की वस्तु बनी है। ओवरब्रिज पर लाइट की मांग पूर्व में सांसद महोदय से किया गया था ताकि आम राहगीरों को रात के अंधेरे में ब्रिज पार करने में सुविधाएं प्राप्त हो। लेकिन शायद जनता की मांग महज फाइलों में दब कर रह गयी। वही बाजार स्थित सड़क मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे रौशनी बिहीन है। जिससे ब्रिज अपराधियो का अड्डा बना रहता है। जिससे राहगीर हरदम असुरक्षित महसूस करते है। इस परिस्थिति में रात के अंधेरे में ब्रिज व सड़क अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। जहाँ अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हो जाते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा