पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक अंचल कार्यालय में सीओ ललित कुमार सिंह ने पिछले बाढ़ में बाढ़ के पानी में डूबे मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से अलग-अलग गांवों के आश्रितों को चार चार लाख रुपए का चेक सौंपा। पहला डुमरसन गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार मृतक अशोक कुमार साह के आश्रित सीता देवी व मृतक शंकर महतो के आश्रित पार्वती देवी और पूर्वी पंचायत के पूरब टोला गांव में मृतक जमाल साई के आश्रित हसमत साई और गंगौली पंचायत के पचखंडा गांव में मृतक सतीश कुमार चौधरी के आश्रित अनिल कुमार चौधरी को चेक सौपा गया। मौके पर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, कर्ण कुदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह मौजूद रहे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली