नई दिल्ली, (एजेंसी)। टेरर कैंप पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे का बड़ा बयान सामने आया है। आर्मी चीफ ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह बरकरार है। हमारे लिए लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। सेना हर हालात से निपटने के लिए तैयार है। आर्मी चीफ खुद इस बात मुहर लगाते हुए कि पाकिस्तान का आतंकी ढांचा पहले की तरह कायम है। बता दें कि आर्मी चीफ नरवणे ने जम्मू कश्मीर के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया। पाकिस्तान के साथ जो सीजफायर हुआ उसके 100 दिन पूरे हुए और उसके बाद वो उसपर बोल रहे थे। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान अगर कोई भी हिमाकत करने की कोशिश करेगा तो हम पूरी तरह तैयार हैं, उसकी हर हरकत का जवाब देने के लिए। लोकल कमांडर्स ने बताया कि पीओके से आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जनरल नरवणे ने जवानों की और उनके उत्साह की तारीफ की। उन्होंने लोकल कमांडर्स से कहा कि वह जरा भी ढिलाई न बरतें और हर हालात से निपटने के लिए और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली