राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस सर्किल में रसूलपुर थाना इलाके में रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर योगियां गांव के बोहटा नदी पर स्थित सड़क पुल के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर के पहुंचे इसके पहले चार पहिया वाहन चालक अपने वाहन सहित फरार हो गया। रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती के निर्देश पर गश्ती पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को पुलिस जीप से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा लाया गया। इस दौरान रास्ते में ही गंभीर रुप से घायल एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। जिसकी शिनाख्त सीवान जिले के मैरवा नयी बाजार के निवासी बब्लू कुमार साह (28) के रुप में हुई है। जबकि सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे गंभीर रूप से घायल सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव निवासी प्रवेश साह को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां प्रवेश साह का उपचार चल रहा है। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव में आयी एक बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसके पहले ही बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित चार पहिया वाहन के चपेट में आकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा