पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार धक्का मार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे इलाके में विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। मौके गांव वालों की सूचना पर कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले में जांच-पड़ताल कर पिकअप वैन मालिक पर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि बहरौली पंचायत में विधुत आपूर्ति को ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें बहरौली पाण्डेय टोला गांव निवासी की पिकअप वैन डब्लू बी 23एफ 3038 ने टक्कर मार ट्रांसफार्मर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे ट्रांसफार्मर का क्वायल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तेल बह गया। ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 68877 रूपये की क्षति हुई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी