- एकमा प्रखंड के चनचौरा के ग्रामीण खुश
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। इसी को चरितार्थ करते हुए एकमा प्रखंड के चनचौरा गांव निवासी विनीत राम ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विनीत ने 64वें बीपीएससी में 2083 वां रैंक लाकर मार्केटिंग ऑफिसर बनने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। बताया गया है कि गांव के ही नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक व जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से विज्ञान से स्नातक तक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल करने वाले विनीत ने भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज 2008 में अपनी मेधा का परिचय देते हुए वर्षों तक छात्रवृति हासिल की। फिर पटना विश्वविद्यालय से बीएड कर चुके विनीत ने 64वें बीपीएससी में 2083 वां रैंक हासिल कर एमओ बनने का मार्ग प्रशस्त किया है। दलित परिवार से आने वाले कृषक मोहन राम के मंझले पुत्र विनीत के दो अन्य भाई अविनीत व विकास भी रेलवे में लोको पायलट व तकनीशियन बन कर गांव-जवार का नाम रोशन कर चुके हैं। विनीत की सफलता की खबर मिलते ही उसके गांव चनचौरा में खुशी का माहौल कायम हो गया। इस बीच विनीत के पड़ोसी व पूर्व मुखिया शुभनारायण यादव उर्फ सुबा राय ने पहुंच कर गुलदस्ता भेंट कर अपनी शुभकामना व बधाई देते हुए कहा कि यह चनचौरा गांव सहित पूरे पंचायत के लिए खुशी व गौरव का क्षण है। गांव से ही पढ़ाई कर विनीत ने उन लाखों ग्रामीण युवाओं को सफलता की राह दिखाई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रह कर सीमित संसाधनों के बीच अध्ययन कर रहे हैं। वहीं विधायक श्रीकांत यादव, राजद नेता सुभाष राजद, अवधेश यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, शिक्षक नेता उपेन्द्र यादव व अरविंद कुमार, नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार, अजय पाठक, सोनम शास्त्री, योगियां हाईस्कूल के शिक्षक रामेश्वर गोप, उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के शिक्षक कमल कुमार सिंह, आदि ने विनीत के मार्केटिंग ऑफिसर बनने पर अपनी बधाईयां देते हुए कहा कि गांवों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। बस छात्र-युवाओं में कुछ कर गुजरने के लिए जज्बा होना चाहिए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन