राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सारण जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत महाराज गंज पंचायत के लोदीपुर चिरान्द की रोहिणी आनंद ने सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। रोहिणी आनंद का चयन होने की सूचना मिलने पर उसके पिता पूर्व मुखिया रामेश प्रसाद यादव तथा मां आरती देवी को खुशी का ठिकाना नहीं था। रविवार के दिन उनके घर बधाई देने वालों का तातांं लगा रहा तथा आस पड़ोस में मिठाइयां बांटी गई। रोहिणी दसवीं की पढ़ाई एएनडी पब्लिक स्कूल खलपुरा से 2008 में जबकि 12वीं की परीक्षा संजय गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज छपरा से स्नातक जेपीएम कॉलेज छपरा और पोस्ट ग्रेजुएट एनओयू पटना से की। इसके उपरांत वह पटना, दिल्ली में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। आज सफलता भी मिल गई और उसका उसका चयन कल्याण विभाग पदाधिकारी के पद पर हुआ है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल