राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के फतेहपुर चैन गांव टोले गंगुआ का एक युवक ने बी पी एस सी में 669 वां स्थान लेकर सी ओ पद के लिए चयनित हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर चैन गांव टोले गंगुआ निवासी मो जहांगीर आलम के पुत्र एजाज आलम बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 669 वां स्थान लेकर सी ओ के पद के लिए चयनित किये गये है वही वर्त्तमान में कोरोपरोशन बैंक ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली में कार्यरत है उनका बी पी एस सी में चयन होने पर पूरे गांव में जश्न के माहौल के साथ साथ गांव के सभी लोग ने सफलता मिलने पर बधाई दी गांव के नाम को रौशन किया है हालांकि इनके पिता भी बी पी एस सी से बी डी ओ हुए थे वर्तमान में तरक्की पाते हुए बिहार सरकार के निगरानी विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत है पिता के नक्शे कदम पुत्र ने भी अपने शैक्षणिक योग्यता का बेहतर प्रदर्शन किया है जिससे गांव में पढ़ने वाला हर नौजवान प्रेरित है बधाई देने वालो में स्थानीय विधायक छोटे लाल राय, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम राय ,इम्तियाज आलम सहित अन्य शामिल हुए।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप