प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राज्य सरकार ने मंगलवार को कोरोना के लिए नए गाइडलाइन की घोषणा कर दी है। बिहार में मरीजों की घटती हुई संख्या को देखकर के बिहार सरकार अब धीरे-धीरे शिकंजे को कम कर रही है एवं अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए गाइडलाइन के तहत सरकार के सभी कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ 4:00 बजे संध्या तक चलने हैं। जैसे ही नए गाइडलाइन सरकार के द्वारा जारी किया गया जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू के द्वारा पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि कोविड-19 महामारी की भयावहता को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा नए गाइडलाइन जारी होने के तहत जेपीयू छपरा के अंतर्गत सभी कार्यालय , सभी स्नातकोत्तर विभाग ,सभी महाविद्यालय अंगीभूत , सम्बद्ध एवं शिक्षक प्रशिक्षण सहित 15 जून तक खुले रहेंगे। इस आशय का पत्र कुलसचिव के द्वारा सभी संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्राचार्य , प्रभारी पर प्रभारी प्राचार्य ,जेपीयू के सभी पदाधिकारी को कुलसचिव द्वारा निर्गत कर मंगलवार के दिन भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा