राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। कलर्स डांस दीवाने के होस्ट, राघव जुयाल छोटे से विराम के बाद मंच पर वापस आ गए हैं। इस दौरान शो की होस्टिंग टेलीविजन के लोकप्रिय युगल, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया कर रहे थे। जिस समय राघव दूर थे, उस समय वो अपने घरेलू प्रदेश उत्तराखंड में फैली महामारी के दौरान लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे थे। वो कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे थे और आवश्यक दवाईयां खरीद रहे थे।
शो में उनकी वापसी पर राघव को पालकी में भव्य प्रवेश दिया गया और सभी प्रतियोगियों ने उनके लिए घूमर की धुनों पर नृत्य किया। जज एवं प्रतियोगियों ने राघव का आभार व्यक्त किया और लोगों की मदद करने के लिए उन्हें सलामी दी। राहत कार्य करते हुए राघव का वीडियो देखकर जज माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘‘एक तरफ जिस समय हर कोई वायरस से डरकर घर के अंदर बैठा था, उस समय राघव गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे। वो निडर हैं और सड़क पर उतरकर लोगों का दर्द बांट रहे थे एवं उनका ख्याल रख रहे थे। आपने जो कुछ भी किया, उस सबके लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूँ। मैं आपको सलाम करती हूँ।’’
यह सुनकर राघव ने कहा, ‘‘मेरा समर्थन करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। यदि कोई और होता, तो वह शायद मुझसे वापस आने के लिए कहता क्योंकि मैं अनुबंध की शर्तों से बंधा हूँ। लेकिन यहां पर हर किसी ने मुझे प्रोत्साहित किया और मेरे हर काम में मेरा उत्साह बढ़ाया। मैं इस निरंतर सहयोग के लिए कलर्स और डांस दीवाने की टीम को धन्यवाद देता हूँ। यहां तक कि डांसर समुदाय ने भी जागरुकता बढ़ाने में और सही संपर्क पाने में मेरी बहुत मदद की। माधुरी मैडम भी मुझे कॉल करती थीं और मुझे हर संभव सहायता देती थीं।’’ डांस दीवाने के एपिसोड देखिए शनिवार और रविवार, रात 9 बजे, केवल कलर्स पर।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक