अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बिहार किसान संगठन बिहार में अश्वगंधा की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष व जलालपुर प्रखंड निवासी तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि राज्य के अधिकतर जिलों में अपने संगठन के सदस्यों के माध्यम से किसानों को अश्वगंधा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी बुवाई सितंबर तथा अक्टूबर माह में की जाएगी। फसल अप्रैल में तैयार हो जाएगा। इसको मवेशी तथा अन्य जानवर नहीं खाते हैं। इसकी खेती बगीचा के खाली जगह में आसानी से कर सकते हैं। संगठन द्वारा इसका बीज किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके उत्पादन का मार्केटिंग की भी व्यवस्था संगठन द्वारा की जाएगी। इसका पाउडर कई प्रकार की बीमारियों में बहुत ही गुणकारी है। इसके पाउडर का प्रयोग हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अवश्य करना चाहिए।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन