रालोसपा कार्यकर्ताओं ने घरों पर सत्याग्रह धरना का किया आयोजन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक(सारण)- थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में रालोसपा बिहार प्रदेश महासचिव शौकत अली अंसारी के आवास पर रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के आवाहृन पर सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक मुंह पर काली पट्टी बांध सरकार से पांच सूत्री मांगों के लिए सत्याग्रह धरना किया गया। प्रदेश महासचिव शौकत अली अंसारी ने बताया कि नीतीश सरकार की आंख पर बधी पट्टी खोलने के लिए यह कार्यक्रम कर विरोध जताया गया है। मीडिया को क्वारेटिन सेन्टर में जाने पर रोक लगाकर सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है इसे अविलंब वापस ले।वही बिहार के लोग जो दूसरे राज्यों में है उन्हें सकुशल वापसी कराने की व्यवस्था करें और जो नही आना चाहते हैं उनके रहने खाने के लिए उतनी रकम उनके खाते में भेजी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग है कि जिनके भी प्रवासी लोगों के खाते में 1000 की सहायता राशि भेजी गई है उनको दूसरी किस्त और जो प्रवासी गांव आ गये है उनके रोजगार के बारे में समुचित ठोस व्यवस्था की जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा