मशरक, पानापुर और तरैया के क्वारेंटिन कैम्पाें का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
भोजन की गुणवत्ता का की गयी जाँच
सुबह-षाम योगभ्यास और अन्य गतिविधि कराने का दिया गया निदेष
मनोरंजन के लिए उन केन्द्राें पर लगाया गया है टेलीविजन
मेडिकल टीम कर रही है लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
सीसीटीवी से केन्द्रों की जा रही है निगरानी
जिलाधिकारी ने लोगाें से पूछा उनका हाल-चाल- धैर्य रखें, 21 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जाइएगा
छपरा (सारण)- छपरा (सारण)- जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक श्री हरकिषोर राय के द्वारा सारण जिला के मशरख, पानापुर और तरैया प्रखंड के कई क्वेरेंटीन कैम्पों का भ्रमण कर वहाँ आवासित प्रवासियांे का हाल-चाल पूछा गया और इन कैम्पाें में उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने कैम्प में रह रहे लोगों को कोरोना संक्रमण के रोकने के बारे में जानकारी दी
जिलाधिकारी ने इन केन्द्रों पर आवासित लोगों से कहा कि कोरोना का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से होता हैं, यहाँ भी आप कुछ दूरी बनाकर रहें। जिलाधिकारी ने पूछा कि सभी को डिग्निटी किट मिल गयी है उस पर सभी ने कहा कि उन्हें सारी सामग्री मिली हुयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग बाहर से आये हैं और बिल्कुल अपने परिवार के निकट हैं। धैर्य रखिये 21 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर आप अपने घर जाएँगे। केन्द्र प्रभारी के द्वारा समय-समय पर दिये गये दिषा-निदेषों का पालन करें। अगर कोई समस्या हो तो जिला आपदा संचालन केन्द्र के नं0 06152-245023 पर इसकी सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जााएगी। जिलाधिकारी द्वारा रह रहे लोगों से भी अपने स्तर से परिसर एवं कमरे को साफ-सुथरा रखने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब जब घर जाएंेगे उस समय कम से कम 1000 रूपये भी आपको दिये जायेंगे।
कैंप में रह रहे लोगों के स्वास्थ को देखते हुए दोनों समय भोजन में चावल ही उपलब्ध कराया जा रहा है
जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सभी केन्द्रांे पर रह रहे लोगों में से ही कुछ सदस्यों को लेकर एक मेस कमिटी का गठन करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उक्त कमिटी अगले दिन का मेन्यू निर्धरित कर केन्द्र प्रभारी को दे, तद्नुसार अगले दिन का भेजन तैयार कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभागीय निर्देशनुसार स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दोनों समय चावल ही उपलब्ध कराया जाय, किसी भी परिस्थिति में पूड़ी आदि भोजन में शामिल नहीं किया जाय।
एसपी ने केन्द्रों की सुरक्षा को ले दिया आवष्यक दिषा निर्देश
पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाघ्यक्षें को निर्देश दिया गया कि केन्दों पर सुरक्षा हेतु चाक-चैबन्द व्यवस्था रखना सुनिष्चित करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति केन्द्र से भागने नहीं पाये तथा विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। साथ हीं प्रत्येक कार्यों में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी कर सहयोग करेंगे। क्वेरेंन्टीन कैम्प में आवासित लोंगो ने डीएम और एसपी के आने पर अपनी खुशी प्रकट की ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा