कोरोना राहत: छपरा के डीएम व एसपी ने किया मशरक क्वारेंटाइन सेन्टर का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश
मशरक(सारण)। प्रखंड में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन में थोड़ी ढ़ील के तहत दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के रहने के लिए बनें होम क्वारेंटाइन सेन्टर का रविवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड क्षेत्र के अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आते ही बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज में बने प्रखंड क्वारेन्टाइन सेन्टर में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और बाहर से आये प्रवासी लोगों से रूबरू हुए। फिर उन्होंने खाना बनाने वाले अस्थायी किचेन सेन्टर का मुआयना किया और वहां उपस्थित रसोईया को हिदायत दी कि खाना बनाने और खिलाने में साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खिलाने में कोई कोताही नहीं बरतनी है। फिर वहां से जिलाधिकारी मशरक हाईस्कूल में चल रहे क्वारेंटाइन सेन्टर पर पहुंच जायजा लिया और वहां अतिरिक्त शौचालय बनवाने और विशेष सफाई का दिशा निर्देश देते हुए मीडिया को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज, इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय मशरक में टोटल 250 प्रवासी रह रहे हैं। जल्द ही उच्च विद्यालय चैनपुर और केन्द्रीय विद्यालय मशरक में और प्रवासी लोगों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर खोला जायेगा। सोमवार से खाना बनाने से लेकर खिलाने तक के लिए मेंस कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें रहने वाले खाना खाने की मेन्यू का चयन करने के बाद खाना बनाया जाएगा और खिलाया जाएगा। साथ ही सभी को खाने में दूध देने की शुरुआत कर दी गई है। यदि और प्रवासी आते हैं तो क्वारेंनट सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे। वही चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ गोरखा बटालियन-1 के जवानों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा