पटना। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में छूट जरूर मिल गई है लेकिन इस समय लोगों को उतना ही बाहर निकलना चाहिए जितना कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिर जाते हैं। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बारे में डॉक्टर उतना ही जानते हैं जितना कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी हिंदी जानती हैं।
बीजेप नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि उतने ही मास्क का प्रयोग करना चाहिए जितना कि योगी आदित्यनाथ भगवा वस्त्र का प्रयोग करते हैं। जनता से अपील करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि वैक्सीन अवश्च लगाएं और प्रोटेक्शन जरूर करें।
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच हुई मुलाकात पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है। कहा कि विरोधी दल नेता के आचरण से नाराज होकर विधायक तेज प्रताप एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। दिल्ली रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में डॉ जायसवाल ने इसे अद्भुत घटना करार दिया। कहा कि बिहार में आजकल अद्भुत घटना हो रही है। जब-जब बिहार के लोगों पर संकट आता है तो नेता प्रतिपक्ष गायब हो जाते हैं। संकट खत्म होने पर पटना वापस लौटते हैं और सरकार से हिसाब मांगने लगते हैं। हो सकता है कि उनके विधायक उनसे असंतुष्ट होकर मांझी जी की पार्टी में ज्वॉइन होना चाहते हों तो उनका स्वागत है। कोरोना से निपटने में बिहार सरकार के काम की तारीफ की।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल