सड़क दुघर्टना में वृद्ध महिला की मौत
मांझी(सारण)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के समीप सड़क पार करने के दौरान ट्रक के चपेट में आने से एक 55 वर्षीय महिला की घटना-स्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि ट्रक के झटके से उसका एक परिजन युवक जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटना-स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतिका दाउदपुर थाना क्षेत्र के ही दुधैला गांव निवासी स्व. देवनाथ राय की पत्नी सलेहरा देवी बताई जाती है। जो सुबह में कोपा बाजार स्थित एक डॉक्टर के पास से घर लौटने के दौरान दाउदपुर में सड़क को पार कर रही थी। तभी सीवान की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई और उसने घटना- स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि साथ का युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक द्वारा भागने के क्रम में पुलिस वाहन को जप्त कर लिया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया। गेंहूँ लोडेड ट्रक देवरिया से गेंहू लेकर दानापुर जा रहा था। चालक बलिया जिले के रामपुर रसड़ा गांव का जितेंद्र यादव बताया जाता है। घटना की जानकारी जब मृतक के परिजनों को मिली तो वे रोते-बिलखते दाउदपुर पहुंचे। उसके बाद वातावरण और भी गमगीन हो गया। घटना-स्थल पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि सुभाष ठाकुर व बीडीसी राजेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार की माली हालत ठीक नही है। उन्होंने सरकार से आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान करने की मांग की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा